जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को डराने—धमकाने की कोशिश का लगाया आरोप
शामली (नदीम चौहान): गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष शामली मधु गुर्जर कुछ सदस्यों के साथ डीएम कार्यालय पर पहुंची। उन्होंने डीएम रविंद्र सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान पर जिला पंचायत कार्यालय पर जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों को डराने—धमकाने व अपमानित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। डीएम से प्रकरण में संज्ञान लेने की मांग की गई है। गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष मनीष चौहान 20 अगस्त को सदस्यों के साथ जिला पंचायत कार्यालय पर पहुंचे थे और अपर मुख्य अधिकारी नईम अख्तर से मुलाकात कर कई महीनों से जिला पंचायत की कोई भी बैठक नही होने पर विकास कार्य प्रभावित होने का आरोप लगाया था।