शाही जामा मस्जिद शामली में किया गया मस्जिद परिचय प्रोग्राम का आयोजन, सर्व समाज के लोगों ने की शिरकत
शामली(नदीम चौहान)। बुधवार को शामली के बड़ा बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद में मस्जिद कमेटी एवं मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सर्व समाज के लिए मस्जिद परिचय प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में संभ्रांत लोग मस्जिद में पहुंचे और वहां होने वाले धार्मिक क्रियाकलापों के बारे में मौलाना द्वारा उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान संभ्रांत लोगों द्वारा ‘सबका ईश्वर एक है’ का संदेश दिया गया।