बनत में रोकी गई कई परिवारों के पानी की निकासी, पीड़ितों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर की शिकायत
शामली (नदीम चौहान): गुरूवार को बनत के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी मुकेश, लोकेश, संजय, अशोक व मनोज आदि शामली कलेक्ट्रेट स्थित डीएम आॅफिस पर शिकायत करने पहुंचे। शिकायकर्ताओं ने कुछ लोगों पर घरों के पानी की निकासी रोकने का आरोप लगाते हुए बरसात में बीमारियां फैलने की आशंका जताई। पीड़ितों ने डीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।