शामली में गहरी नींद में सो रही थी मां की बेटे ने फावड़े से हमला कर की हत्या
शामली(नदीम चौहान)। चौसाना में रात के समय घर में सो रही बूढ़ी मां की बेटे ने फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वारदात झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना कस्बे के मोहल्ला कुरैशियान की है।
एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी 28 वर्षीय मोहम्मद सोबान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नही बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल फावड़ा भी बरामद किया गया है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के बाद 65 वर्षीय मृतका साजो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक हत्या की वारदात बुधवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। महिला अपने घर पर सोई हुई थी और इसी दौरान बेटे ने फावड़े से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक पिछले करीब चार दिनों से अजीब हरकतें कर रहा था। उसके द्वारा मंगलवार की रात सड़क से गुजरने वाली कुछ गाडियों पर भी हमला किया और पड़ौसियों के घरों के दरवाजों पर भी फावड़े से वार किए थे।
प्रकरण से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें आरोपी युवक घटनास्थल पर पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी बामुश्किल आरोपी को कब्जे में लेते नजर आ रहे हैं।