हत्या के मामले में वांछित 2 इनामी अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान)। बुधवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि 24 मई को झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रोटन रतौंध में अफसर उर्फ भूरा की मारपीट कर हत्या कर दी थी। झिंझाना पुलिस ने इस वारदात में वांछित चल रहे 25—25 हजार के ईनामी अपराधी गांव रोटन रतौंध निवासी हाशिम व अफशरून को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।