पानीपत-खटीमा हाईवे पर करौदा हाथी बिजलीघर के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत, ट्रक पलटा
शामली(नदीम चौहान)। बुधवार को बाबरी क्षेत्र के पानीपत—खटीमा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से गांव कासिमपुर निवासी सिक्योरिटी गार्ड युद्धवीर उर्फ बिट्टू की मौत हो गई। इस दौरान ट्रक भी पलट गया और चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।