थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर रोड पर रेस्टोरेंट में एक सप्ताह में दूसरी बार हुई चोरी
शामली(नदीम चौहान)। शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के दिल्ली—सहारनपुर रोड पर स्थित अक्शी रेस्टोरेंट में एक सप्ताह में दो बार चोरी की वारदात सामने आई है। रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि पहली चोरी 16 तारीख को हुई, जिसके संबंध में पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नही होने के कारण अब दूसरी बार भी चोरी हो गई है। प्रकरण में एसपी ने थाना आदर्श मंडी पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।