रेलवे ने मथुरा में जन्माष्टमी के लिए की विशेष व्यवस्था, आप भी जानिए—

मथुरा (डेस्क): उत्तर मध्य रेलवे जोन ने मंगलवार को जन्माष्टमी के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मथुरा में 29 अगस्त तक कई ट्रेनों के रूट बढ़ाए गए हैं और अतिरिक्त स्टॉप भी जोड़े गए हैं।

आगरा रेलवे डिवीजन की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक जाने वाली आगरा कैंट एक्सप्रेस को 25 से 28 अगस्त तक मथुरा जंक्शन तक बढ़ाया जाएगा। इसके बाद यह ट्रेन 26 से 29 अगस्त तक मथुरा जंक्शन से आगरा कैंट तक ट्रेन नंबर 11902 के रूप में चलेगी।

इसके अलावा नई दिल्ली से आगरा कैंट तक जाने वाली आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस को 25 से 28 अगस्त तक ग्वालियर तक बढ़ाया जाएगा, जो धौलपुर और मुरैना में रुकेगी। 26 से 29 अगस्त तक यह ग्वालियर से नई दिल्ली तक ट्रेन नंबर 14211 के रूप में चलेगी।

डीआरएम आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इटावा से आगरा कैंट तक मेमू स्पेशल और आगरा कैंट से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (मेमू) सहित कई विशेष ट्रेनें 25 से 28 अगस्त तक मथुरा जंक्शन से चलेंगी। 25 से 28 अगस्त तक छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस और नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें भूतेश्वर स्टेशन पर रोजाना एक मिनट का ठहराव करेंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *