पठानपुरा व टोड़ा गांव के जंगलों में 12 किसानों के नलकूपों पर हुई चोरी का चौसाना पुलिस ने किया खुलासा
शामली(नदीम चौहान)। झिंझाना थाने की पुलिस चौकी चौसाना पर तैनात उपनिरीक्षक सचिन कुमार ने बतााय कि 16 जून को गांव पठानपुरा निवासी पांच किसानों के नलकूपों पर चोरी हुई थी। इसके अलावा 26 जून को टोड़ा के सात किसानों के नलकूपों पर भी चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उपनिरीक्षक के मुताबिक इन वारदातों में बल्ला माजरा निवासी आरिफ उर्फ काला वांछित था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।