शामली कोतवाली पुलिस ने चोरी के 2 मोबाइल फोन के साथ मोहल्ला पंसारियान निवासी युवक को किया गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान)। मंगलवार को शामली कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 16 व 17 अगस्त को शहर के मोहल्ला पंसारियान निवासी राजू व मोनू के घर से 2 मोबाइल फोन चोरी की वारदात प्रकाश में आई थी। पुलिस ने चोरी के मामलों में मोहल्ला पंसारियान निवासी श्यामू पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी हुए दोनों मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।