चौसाना में ऊन तिराहे पर पिकअप व आल्टो कार की भिडंत में तीन घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
शामली(नदीम चौहान)। रविवार को चौसाना के ऊन तिराहे के पास एक आल्टो कार व पिकअप की भिडंत हो गई। टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे में आल्टो कार चालक करनाल निवासी सतपाल व पिकअप में सवार वंशिका गुप्ता और चारू को चोटें आई। राहगीरों ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। चौसाना चौकी प्रभारी सचिन त्यागी ने बताया कि घायलों की हालत सामान्य है।