एसपी शामली रामसेवक गौतम ने दिए अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश, पुलिस लाइन सभागार में हुई अपराध गोष्ठी
शामली(नदीम चौहान)। रविवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन में आयोजित अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी ने पुलिस अफसरों को अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। गैंगेस्टर, गुंडा व गैंग पंजीकरण, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने, जनसुनवाई व नवीन कानून का सुचारू रूप से पालन करने के भी निर्देश दिए गए।