सिलावर गांव में गलियां बनी तालाब, ग्रामीण ने डीएम से की गई शिकायत
- शामली(नदीम चौहान): शामली जिले के गांव सिलावर में भीषण जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक उचित जलनिकासी के साधन नही होने के कारण पिछले चार साल से स्थिति बिगड़ी हुई है और बारिश के कारण जल जमाव होने से गांव की गलियां तालाब में तब्दील हो जाती है। समस्या के संबंध में ग्रामीण गौरव कुमार ने डीएम शामली से शिकायत की है।