बिडौली चेकपोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी डीजल के ड्रमों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली, छानबीन में जुटी टीमें
शामली(नदीम चौहान)। शनिवार को यूपी—हरियाणा बार्डर स्थित बिडौली चेकपोस्ट पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। ट्रैक्टर ट्राली में कथित तौर पर डीजल के ड्रम लदे हुए थे। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शक गहराने पर पूर्ति विभाग के अफसरों को मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस और पूर्ति विभाग की टीमें पकड़े गए डीजल के संबंध में छानबीन में जुटी हुई हैं।