झाडखेडी में लाइसेंसी बंदूक व अन्य सामान चोरी, दो मकानों में घुसे बदमाश
शामली(नदीम चौहान)। कैराना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां एक ही रात में अधिवक्ता और एक ग्रामीण के घर पर धावा बोला गया है। चोरों ने लाइसेंसी बंदूक, 45 तोला सोना और नकदी चोरी कर ली। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ समेत फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी का है। जहां रात्रि में चोरों ने अधिवक्ता अवधेश सैनी के मकान पर धावा बोल दिया। जहां से लाइसेंसी बंदूक, करीब 45 तोला सोने के जेवर व नकदी चोरी कर ली गई। अधिवक्ता अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर सोये हुए थे। सुबह घटना की जानकारी हुई। इसके अलावा गांव के ही फारूक के मकान से भी जेवर व नकदी समेत अन्य सामान चोरी किया गया है। एक ही रात में दो घरों में चोरी की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया और सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। वहीं, मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मौके पर जांच की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। सीओ अमरदीप मौर्य का कहना है कि घटना के संबंध में पुलिस टीमों को लगाया गया है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।