थानाभवन में खुलेआम जुआं खेल रहे लोगों की वीडियो हुई वायरल, पुलिस से कार्रवाई की मांग
शामली(नदीम चौहान)। शनिवार को शामली जिले में एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो में कुछ लोग खुलेआम जुआबाजी कर रहे हैं और मौके पर रूपए भी रखे हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के थानाभवन क्षेत्र की होने का दावा करते हुए पुलिस से शिकायत कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जुए के धंधे में स्वास्थ्य विभाग के एक कथित चर्चित दलाल के शामिल होने का भी आरोप लगाया है।