शामली में दुर्घटना पीड़ित के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान): सड़क दुर्घटना पीड़ित के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर एसपी शामली ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एक व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल पीड़ित को घटनास्थल पर दो पुलिस वाहनों की मौजूदगी के बावजूद ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाया जा रहा है। पीड़ित के पैर सड़क पर घिसटते हुए दिखाई दे रहे थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया था। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ले जाने में लापरवाही बरतने के कारण तीनों हेड कांस्टेबल-अनिल कुमार, हरीश कुमार और मोहम्मद समरयाब को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
दरअसल, 29 जुलाई को जलालाबाद क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में उमरपुर गांव के 35 वर्षीय कपड़ा व्यापारी योगेश कश्यप की मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटना के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें घायल पीड़ित को अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद पुलिस पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगा है। पीड़ित के परिवार ने भी पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे पशुवत व्यवहार बताया था। एसपी शामली ने सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर को मामले की जांच सौंपी थी। जांच के बाद एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।