तालाब रोड जैन धर्मशाला में मुनि 108 श्री श्रद्धानंद जी महाराज ने दिए मंगल प्रवचन, बोले- दिखावा बंद कर जीवन सार्थक करें
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान): शनिवार को तालाब रोड शामली स्थित जैन धर्मशाला में मुनि 108 श्री श्रद्धानंद जी महाराज ने श्रद्धालुओं को मंगल प्रवचन दिए। मुनिराज ने कहा कि सम्यक दर्शन मार्ग पर चलने वाला जीव सात प्रकार के भय, सात प्रकार के व्यसन और 25 दोषों से रहित होता है। वह संसार, शरीर और भोगों से विरक्त होता है। मुनिराज ने कहा कि हमें दिखावा बंद कर जीवन को सार्थक करना है, क्योंकि सब हमारे हाथ में ही है। इसलिए अच्छे और सच्चे धर्मात्मा बनने का प्रयास होना चाहिए।