थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोबाइल व अवैध हथियार बरामद
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान): शनिवार को शामली कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने गांव बुडीना कलां थाना तितावी निवासी संदीप कुमार और मोहल्ला सन्नोवाली गली कांधला निवासी मोहम्मद तौहीद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ है।