थाना आदर्श मंडी पुलिस ने सिलावर गांव में दुकान के गल्ले से चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कैश बरामद
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान): शनिवार को थानाध्यक्ष आदर्श मंड़ी ने बताया कि 30 जुलाई को गांव सिलावर निवासी फरीद सैफी ने दुकान के गल्ले से कैश चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस वारदात में पुलिस ने गांव कुडाना निवासी गौरव नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की गई रकम के रूप में 9500 रूपए बरामद किए गए हैं।