थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में घर में घुसकर महिला को बदनियती से पकड़ा, विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल
शामली(नदीम चौहान): थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी घर पर अकेली थी, तभी गांव का ही सुरेशपाल नाम का व्यक्ति घर में घुसा और पत्नी को बदनियती से पकड़ लिया। विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।