शामली में अग्निशमन विभाग के अफसरों ने कांवड शिविरों का किया निरीक्षण, अग्नि सुरक्षा से बचाव का दिया प्रशिक्षण
शामली(नदीम चौहान): कांवड मेले के तहत शामली में अग्निशमन विभाग के अफसरों ने दल—बल के साथ कांवड यात्रा मार्ग पर बने कांवड सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर पंडालों को सुरक्षा के दृष्टिगत चेक किया गया। शिविर संचालकों से वार्तालाप करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए गए और अग्नि सुरक्षा बचाव संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।