SHAMLI: फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में युवक को मुर्गा बनाकर पीटा, VIDEO VIRAL
(N. Chouhan): शामली में एक फाइनेंस के आॅफिस में युवक को मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटने की वीडियो सामने आई है। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोमवार की शाम शामली जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में शामली में एक फाइनेंस कंपनी का आॅफिस नजर आ रहा है, जहां एक युवक को मुर्गा बनाकर लात मारी जा रही है। आरोपी व्यक्ति युवक को भद्दी—भद्दी गालियां भी दे रहा है। पुलिस आॅफिस शामली से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।