SHAMLI: SP ने पुलिस लाइन से 10 उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों, चौकियों व अन्य विभागों में किया नियुक्त
शामली: एसपी शामली रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन से 10 उपनिरीक्षकों को जनपद के विभिन्न थानों, चौकियों और अन्य पुलिस विभागों में नियुक्त किया है। इनमें उपनिरीक्षक मोनिका जिंदल को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, पुष्पेंद्र कुमार को खंद्रावली चौकी प्रभारी, दीपचंद को थाना कैराना, विपिन कुमार को थाना झिंझाना, अरविंद कुमार को शामली कोतवाली, रामकिशन सिंह को गढ़ीपुख्ता, करूणा चौधरी को ट्रांसजेंडर सैल, सुनील सिंह को थाना बाबरी, इंद्रसेन को चौकी प्रभारी हीण्ड व राजेश सिंह को चौकी प्रभारी यमुना ब्रिज कैराना नियुक्त किया गया है।