स्टाम्प वेंडर महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत
झिंझाना। ऊन तहसील में स्टांप वेंडर का कार्य कर रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। स्टाफ वेंडर की मौत से तहसील में शोक छा गया जिस पर वकीलों व दस्तावेज लेखकों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्य से विरत रहे ।
तहसील में महिला उमा स्टाफ वेंडर का कार्य कर रही थी। स्टांप से संबंधित कार्य हेतु वह शामली गई थी। सोमवार दोपहर के समय शामली से वापस लौटते समय जैसे ही वह निर्माणाधीन शामली बाईपास मार्ग पर गांव बधैव के पास पहुंची तो उसकी स्कूटी वहां पड़े तारों में उलझकर असंतुलित होकर गिर गई और उसको गंभीर चोट आई। सूचना पर उसके परिजन पहुंचे तथा मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया गया। मंगलवार की रात में उसकी मौत हो गई । स्टांप वंडर की मौत से तहसील में शोक छा गया। वकीलों एवं दस्तावेज लेखकों ने शोक सभा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कार्य से विरत रहे।