सपा नेता विजय कौशिक ने थामा रालोद का दामन
शामली। शामली नगर पालिका पर चेयरमैन पद के गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर प्रमुख दावेदार विजय कौशिक ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
शामली नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पद की सीट राष्ट्रीय लोकदल के खाते में जा रही है, इस की प्रबल संभावना है।अब तक माना जा रहा था कि शामली पालिका चेयरमैन सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता विजय कौशिक को राष्ट्रीय लोकदल अपने सिंबल पर बतौर चेयरमैन पद का चुनाव लड़ाएगी लेकिन बुधवार को राजनीतिक समीकरण उस समय बदल गए जब विजय कौशिक ने दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के समक्ष रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के अलावा शामली से पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, रविंद्र सोंटा समेत अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
रालोद नेता विजय कौशिक ने बताया कि वह पहले से ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के नीतियों और स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के द्वारा किसानों के लिए कराए गए कार्यों से प्रभावित हैं इसीलिए उन्होंने रालोद की सदस्यता ग्रहण की है।
बता दें, शामली नगर पालिका परिषद में सर्वाधिक वैश्य समाज के मतदाता हैं। दूसरे नंबर पर जाट बिरादरी के मतदाताओं की संख्या है। साथ ही, बड़ी संख्या में मुस्लिम मोटर भी है इसलिए जाट और मुस्लिम गठजोड़ के चलते मुकाबला रोचक होने की पूरी संभावनाएं बन गई है।