बैंक आफ बड़ौदा में कैंप लगाकर खोलेंगे जाएंगे पुलिसकर्मियों के खाते
शामली। स्टेट बैंक आफ इंडिया से मेमोरंडम आफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) की समाप्ति होने और बैंक आफ बड़ौदा से हुए एमओयू के दृष्टिगत जनपद में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की पुलिस लाइन में बैठक का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों ने बैंक शाखा प्रबंधक से विभिन्न शंकाओं से संबंधित सवाल भी किए।
मंगलवार को शामली नवीन मंडी स्थित अस्थाई पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जिले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। एसबीआई से एमओयू समाप्त होने के बाद अब बैंक आफ बड़ौदा से एमओयू हुआ। बैठक में बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने बैंक आफ बडौदा ब्रांच शामली के मैनेजर से एमओयू से संबंधित अपने-अपने सवाल पूछे, जिनके जवाब ब्रांच मैनेजर ने दिए। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों में तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगणों के खाते खुलवाने हेतु बैंक कर्मी स्वयं समस्त थानों में कैम्प लगाकर संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगणों का खाता खोलेंगे तथा वहीं पर एमओयू से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।