स्टेट चैम्पियनशिप के ट्रायल की 1500 मीटर में तनु और अभिनव प्रथम -पांच किलोमीटर दौड़ में शांतनु ने मारी बाजी
शामली। एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि 57वीं यूपी स्टेट एनुअल अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप नौ और दस अप्रैल को लखनऊ के नेताजी सुभाष साईं रीजनल सेंटर में आयोजित होगी। उस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए मंगलवार को शामली शहर के शहीद उधम सिंह स्टेडियम में एथलीटों का ट्रायल हुा। जिसमें 100 मीटर दौड़ में तनीषा प्रथम और मुस्कान रानी द्वितीय रही। 400 मीटर दौड़ में नीशू प्रथम व सरिता द्वितीय, 800 मीटर में खुशी सैनी प्रथम व राधा द्वितीय, 1500 मीटर में तनु प्रथम व मीनाक्षी द्वितीय, गोला फेंक व जैवलिन थ्रो में किट्टू प्रथम व सानिया द्वितीय, लड़कों की 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद साहेब प्रथम व अजय द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में सनी कुमार प्रथम व रियन द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में बादल प्रथम व हिमांशु द्वितीय, 800 मीटर में कुणाल प्रथम व अंकुश कुमार द्वितीय रहे। 1500 मीटर में अभिनव प्रथम व विशेष द्वितीय, 5 किलोमीटर दौड़ में शांतनु प्रथम व आशीष द्वितीय, ऊंची कूद में विकसित तोमर प्रथम, गोला फेंक में मोहम्मद दानिश प्रथम, भाला फेंक में औरंगजेब प्रथम रहा। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर, कुलदीप तोमर, आजाद चौधरी, अनिल कुमार, राजा पांचाल, शिवकुमार, अंकुश सैनी आदि मौजूद रहे।