आगरा में मसाला फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे दो बाल श्रमिकों की लिफ्ट टूटने से हुई मौत
आगरा (नदीम चौहान)। आगरा में मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले हिमांशु कुमार और उसके चचेरे भाई सचिन कुमार नाम के दो बाल श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों की उम्र करीब 15 साल है। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। दो किशोरों की मौत के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ है कि फैक्ट्री में बाल श्रमिकों से काम लिया जा रहा था.
यह घटना आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जहां पर एत्माद्दौला क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी कारोबारी की मसाला बनाने की फैक्ट्री है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक की जांच पड़ताल के अनुसार फैक्ट्री में सामान लाने व ले जाने के लिए लिफ्ट लगी हुई है। दोनों किशोर लिफ्ट के जरिए सामन ढो रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट टूटकर जमीन पर गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।
इस घटना के बाद दोनों शवों को एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाते हुए फैक्ट्री मालिक ताला लगाकर फरार हो गए। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।