पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती और दुष्कर्म करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने का आरोपी गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान)। बुधवार को झिंझाना थानाध्यक्ष ने बताया कि 24 अगस्त को एक युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए पहचान छिपाकर दोस्ती करने और उसके बाद दुष्कर्म कर वीडियो बनाने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में छपरौली बागपत निवासी जाकिर अंसारी नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।