खस्ताहाल सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्कूली बच्चे, पढ़ाई हो रही प्रभावित
शामली(नदीम चौहान)। बुधवार को अलीपुर गांव में स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्र—छात्राएं शिक्षकों के साथ डीएम से शिकायत करने के लिए शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल जाने के लिए उन्हें कैराना—खंद्रावली लिंक मार्ग और मन्ना माजरा एवं कंडेला औद्योगिक क्षेत्र की ओर से जाने वाली नाला पटरी से होकर गुजरना पड़ता है। मार्ग खस्ताहालत में हैं, जिससे समय से स्कूल पहुंचने में मुश्किलें होती है और पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।