भमेडी शाहपुर में छेड़छाड, मारपीट व जानलेवा हमले में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान)। बुधवार को झिंझाना थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अगस्त को गांव भमेडी शाहपुर में छेड़छाड़, मारपीट व जानलेवा हमले की वारदात के प्रकाश में आई थी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने गांव के प्रदीप कुमार और अनिल कुमार नाम के 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।