शामली जनपद पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 15 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान)। रविवार को पुलिस आॅफिस शामली से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में एसपी के आदेश पर वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने विजेंद्र, साजिद, संजीव, कल्वा, राजीव, गौरव, धर्मवीर, मेहरबान, मैनूदीन, इब्राहिम, शेरखान, विपिन, जितेंद्र, अरविंद व अली मोहम्मद नाम के 15 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।