बेटे ने सिर पर प्लास से कई वार कर रिटायर्ड बैंककर्मी पिता को उतारा मौत के घाट
शामली (नदीम चौहान): शामली के विवेक विवार इलाके में सोमवार की सुबह 25 वर्षीय बेटे विकास गुप्ता ने अपने 65 वर्षीय पिता विनोद गुप्ता की प्लास से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। अधिकारियों के मुताबिक मृतक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे और उनका प्रोपर्टी को लेकर बेटे से विवाद हुआ था।
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि विकटम की पत्नी उर्मिला देवी ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने वारदात के बाद घर से फरार हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने अब तक की जांच का हवाला देते हुए बताया कि हत्यारोपी विकास अपने दो अन्य भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा है। विकास की अपने पिता के साथ प्रोपर्टी के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने घर में रखे प्लास से पिता विनोद के सिर पर तीन गंभीर हमले किए, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और फील्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.