शामली कोतवाली पुलिस द्वारा फव्वारा चौक स्थित खोखे से चोरी की घटना में 2 अभियुक्त गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान): रविवार को शामली कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 2 अगस्त को मोहल्ला सरवरपीर निवासी असद ने फव्वारा चौक स्थित चाय के खोखे से चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मोहल्ला फव्वारा चौक निवासी रजी व मोहल्ला खरादियान निवासी दानिश को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान व एक हजार रूपए बरामद हुए हैं।