दभेड़ी गांव में पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद की वीडियो वायरल, कहा- हमारी हत्या करने के लिए तमाम लोग लगे हुए हैं…
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान): भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अनुज भारती की आकस्मिक मौत के बाद परिवार को सांत्वना देने के लिए शामली जिले के दभेड़ी गांव में पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वीडियो में सांसद ने कहा कि व्यक्ति चला जाता है, लेकिन हमें यादों ओर रिश्तों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मेरा नंबर अभी नही आया है। एक साल पहले गोली मार दी गई थी और हमारी हत्या के लिए तमाम लोग लगे हुए हैं।