SHAMLI: पंसारियान नई बस्ती में किशोर के सीने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग
(नदीम चौहान): शामली के मोहलला पंसारियान नई बस्ती निवासी नदीम अली ने शामली कोतवाली पर शिकायत करते हुए मोहल्ले के ही तीन किशोरों पर 11 वर्षीय बेटे अल्तमश के सीने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता ने बताया कि आरोपी किशोरों ने एक अन्य व्यक्ति के कहने पर ऐसा किया है। पीड़ित किशोर का मेडिकल परीक्षण कराते हुए परिजनों ने प्रकरण में शामली कोतवाली पर केस दर्ज कराया है।