मेरठ-बिजनौर सहित वेस्ट यूपी में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना
उत्तर प्रदेश। मौसम का अंदाज सोमवार से बदला-बदला रहा। कभी धूप तो कभी सूर्य देव को बादलों ने अपनी ओट में ले लिया। हवा की रफ्तार सुबह से लेकर शाम तक तेज रही। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मंगलवार मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।
हवा की रफ्तार सोमवार दोपहर के समय दस से 15 किमी प्रति घंटे की रही। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री व न्यूनतम 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले चौबीस घंटे में दिन के तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट और रात के तापमान में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 177 दर्ज किया गया। जयभीमनगर 165, गंगानगर 166, पल्लवपुरम 200, दिल्ली रोड 210, बेगमपुल 220 दर्ज किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही का कहना है कि सोमवार को हवा की रफ्तार ज्यादा रही। जिस कारण से मौसम बदला हुआ है। पहाड़ों पर भी बर्फबारी के साथ मौसम में नमी दिखी।