शामली। उप जिलाधिकारी ऊन और खनन अधिकारी ने झिंझाना क्षेत्र के बिडौली में यमुना नदी के खनन पॉइंट पर छापा मारकर नदी की धारा मोड़े जाने की जांच की। सोमवार को उप जिलाधिकारी उन उद्भव त्रिपाठी और खनन अधिकारी वशिष्ट यादव ने झिंझाना क्षेत्र के डोली में यमुना नदी के खनन पॉइंट पर छापा मारा इस दौरान तहसील उनकी राजस्व टीम भी अधिकारियों के साथ खनन पॉइंट पर पहुंची। एक दिन पहले ही यहां के पट्टाधारक पर आरोप लगाए गए थे कि उसने खनन पट्टे की आड़ में यमुना नदी की धारा को पोर्कलेन मशीनों से मोड कर अवरुद्ध कर दिया है, जो एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के विरूद्ध है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि वे अपनी जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज रहे हैं जिस पर उनके स्तर से ही संज्ञान लिया जाएगा।