कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के समर्थन में राष्ट्रपति को भेजे डाक पत्र
शामली। जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को
शामली, कांधला, कैराना, झिंझाना, गढ़ीपुख्ता, ऊन, एलम, थानाभवन आदि स्थानों से राहुल गांधी के समर्थन में राष्ट्रपति को डाक पत्र भेजे। कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम पोस्ट कार्ड अभियान चलाया। इस दौरान पोस्ट ऑफिस में पत्र डालकर राहुल गांधी के प्रश्न का जनता की ओर से भी जवाब मांगा गया। पत्र के माध्यम से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उद्योगपति गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है और कब से है? गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया 20000 करोड़ रूपया किसका है? प्रधानमंत्री सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गये? अडानी कम्पनी को प्रधानमंत्री जी द्वारा कितने और किन-किन देशों से ठेके दिलवाये? ईपीएफओ से अडानी कंपनी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण हैं। डाक के माध्यम से पत्र भेजने वालों में जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, डाॅ. श्रीपाल उपाध्याय, नरेंद्र मलिक, गयूर कुड़ाना, रमेश मराठा, महिपाल शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी , प्रवेश, विनोद, राहुल शर्मा, प्रमोद कश्यप, महावीर सैनी, निनना अंसारी , रामपाल पांचाल वरिष्ठ कांग्रेसी, रिजवान सेवादल अध्यक्ष, सागर चौधरी,विवेक चौधरी, रामशरण नामदेव, राधेश्याम सैनी, रिहान कुरैशी बनत आदि मौजूद रहे।