बाइक व कार की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत
दरअसल आपको बता दें पूरा मामला गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के यमुना नहर पटरी भैसवाल के पास का बताया जा रहा है। जहां रविवार को जिला सहारनपुर निवासी दीपक अपनी कार में सवार होकर नहर पटरी के रास्ते पानीपत जा रहा था। जैसे ही गांव भैंसवाल नहर पटरी के पास पहुंचा तो। एक बाइक सवार अत्यधिक तेजी से आया। जहां बाइक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को एंबुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद कार चालक ने युवक की जेब में पड़े फोन करके उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन शहर के सरकारी अस्पताल में पहुंचे। सड़क हादसे में मरने वाले युवक का नाम मुनेश निवासी गांव ढूल्ला माजरा जिला सहारनपुर बताया जा रहा है। वही हॉस्पिटल कर्मियों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। उधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।