भारतीय विद्यार्थी संगम रजिस्टर्ड द्वारा बचपन की यादें, खेल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भारतीय विद्यार्थी संगम रजिस्टर्ड, शामली द्वारा आज v v इंटर कॉलेज, शामली में बचपन की यादें खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक मुकेश गर्ग, एडवोकेट अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन कुमार ,कार्यक्रम संयोजक नंद कुमार कंसल, रामअवतार ऐरन, बृजपाल शर्मा, दिनेश शर्मा ,पंकज जिंदल द्वारा किया गया। बचपन की यादें खेल कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के सदस्यों द्वारा टायर चलाया गया जिसमें प्रथम स्थान रामअवतार ऐरन, द्वितीय स्थान सत्यपाल सिंह तृतीय स्थान सुनील अरोरा एवं सत्येंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त किया गया। ताड़ी घेरा कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर सुनील अरोरा ,सत्येंद्र शर्मा और बृजपाल शर्मा रहऐ कंचा खेल प्रोग्राम में श्री विकास कौशिक एवं कोषाध्यक्ष मोहन कुमार जी प्रथम रहे । फिट्टो फोड कार्यक्रम में मनीष भटनागर एवं मुकेश गर्ग की टीम विनर रही सत्यपाल सिंह एवं सुधीर सिंगल की टीम रनरअप रही। गुल्ली डंडा कार्यक्रम में पंकज हिंदुस्तानी प्रथम स्थान मुकेश गर्ग संरक्षक द्वितीय स्थान तथा विकास कौशिक द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। बचपन की यादें खेल कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। संस्था के संरक्षक श्री मुकेश गर्ग द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हमारी वर्तमान पीढ़ियां बचपन की यादें खेल कार्यक्रम से बिल्कुल अनभिज्ञ हो रही हैं उनका ध्यान केवल पढ़ाई और मोबाइल में लग रहा है। यह कार्यक्रम कराने का उद्देश्य हमारा यह था कि हमारे बच्चे इन कार्यक्रमों को देखकर इन कार्यक्रमों में रुचि लें ताकि उनसे उनका शारीरिक विकास बौद्धिक विकास हो कार्यक्रम में सुधीर सिंगल ,मनीष भटनागर ,भरत बंसल, विकास कौशिक ,सतपाल सिंह, संजीव शर्मा ,सुशील जिंदल ,सुभाष संगल ,पंकज जिंदल, पंकज हिंदुस्तानी, रजनीश गोयल ,राजीव कुमार ,संदीप कौशिक, दिनेश शर्मा ,सुनील अरोड़ा राजकुमार बालियान आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *