विधायक नाहिद हसन जेल से रिहा होकर शपथ लेकर ही लौटेंगे कैराना
मोहित कुमार, लखनऊ
—मुस्कुराते हुए चित्रकूट जेल से बाहर निकले विधायक नाहिद हसन
सपा विधायक नाहिद हसन चित्रकूट जेल से हुए रिहा। 10 महीने से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में जेल में बंद थे विधायक नाहिद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन दिन पहले ही विधायक को दी थी जमानत, आज शनिवार सुबह 9 बजे चित्रकूट जेल से मुस्कुराते हुए बाहर आए सपा विधायक नाहिद हसन। जेल से निकलकर सीधे लखनऊ पहुंचे विधायक नाहिद हसन। बताया गया है आगामी एक दो दिन में शपथ ले सकते हैं विधायक नाहिद हसन।
हम आपको बता दें गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में कैराना पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन को इसी साल 15 जनवरी गिरफ्तार कर कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेश कर दिया था। जहां से कोर्ट ने विधायक को मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया था। वहां से विधायक को चित्रकूट जनपद की जेल में भेज दिया गया था। तीन दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक के स्वास्थ्य को देखते हुए जमानत देने के आदेश जारी कर दिए थे।