पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल को भेजा जेल
Published by Mohit kumar
कैराना (शामली)। भाजपा के नेता और शामली नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। अरविंद संगल के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे।
दरअसल हम आपको बता दे.. शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रहते हुए साल 2016 में पालिका की अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने अरविंद संगल के खिलाफ एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे बीजेपी नेता अरविंद संगल के गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। कुछ दिन पहले ही अरविंद संगल के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। वंही शामली कोतवली पुलिस ने अरविंद संगल के नया बाज़ार शामली स्थित आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया था।
बुधवार को बीजेपी नेता अरविंद संगल अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में करीब 5 घंटे न्यायिक हिरासत में रहे और लंबी बहस के बाद बीजेपी नेता की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दिया। अरविंद संगल ने अंतरिम जमानत के लिए अपील की थी। कैराना स्थित एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में बीजेपी नेता को कोर्ट ने जेल भेज दिया।