सर्राफा व्यापारियों ने क्यों हटाये अपनी दुकानों से जेवरात
शामली। मोहित कुमार
शामली शहर के सर्राफ कौन है अचानक अपनी दुकानों से सोने चांदी के जेवर हटा लिए आनन-फानन में बहुत से दुकानदार तो अपनी दुकानें बंद कर चम्पत हो गए।
दरअसल हम आपको बता दें.. मंगलवार की सुबह को भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा के हॉल मार्क कोर्डिनेटर नितिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम शामली पहुंची थी। यहां पर सर्राफा व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहुंची थी, लेकिन किसी ने यह अफवाह फैला दी कि टीम सोने चांदी के जेवरातों की जांच के लिए पहुंच रही है। जिसके बाद सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर बिना हॉलमार्क के सोने चांदी के जेवरात को दुकानों से हटा लिया। हालांकि बाद में बड़ा बाजार में एक सर्राफ की दुकान पर बैठकर टीम ने सर्राफा व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन किए थे। भ्रम के कारण पूरा दिन कई सर्राफा व्यापारियों की दुकानों की बन रही है।