मथुरा में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से 50 से अधिक लोग बीमार
मथुरा (नदीम चौहान): मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत के दौरान कूट्टू के आटे की पकौडियां खाने से चार गांवों के 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल समेत विभिन्न अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक बीमार लोगों में मथुरा के फरह क्षेत्र के गांव परखम, बरोदा, मिर्जापुर व मखदूम खैरट के लोग शामिल हैं। मथुरा के डीएम और एएसपी ने अस्पतालों में पहुंचकर बीमार लोगों का हाल जाना। लोगों ने बताया कि उन्होंने व्रत के दौरान कुट्टू की पकौड़ी खाई थी, जिसके बाद उनकी तबियत खराब होनी शुरू हो गई। लोगों ने इलाके के विक्रेताओं पर मिलावटी सामग्री बेचने का आरोप लगाया। डीएम ने पूरे मामले में आवश्यक जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं।