थानाभवन पुलिस द्वारा 2 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बाइक बरामद
शामली(नदीम चौहान): मंगलवार को थानाभवन थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गांव हसनपुर लुहारी निवासी अमित पुत्र प्रमोद व गांव मनट मंटी निवासी पिंकू पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।