हथछोया—तीतरो मार्ग पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, चोरी की 2 लाइसेंसी बंदूक समेत कारतूस व मोबाइल बरामद
शामली(नदीम चौहान): मंगलवार को गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की देर रात हथछोया—तीतरो मार्ग पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गढ़ी अब्दुल्ला निवासी जैद नाम के अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से गढ़ीअब्दुल्ला गांव से चोरी हुई 2 डबल बैरल बंदूक, 4 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस समेत दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।