थानाभवन में पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ विभिन्न स्थानों पर निकाला फ्लैगमार्च, संदिग्धों की ली गई तलाशी
शामली (नदीम चौहान)। रविवार को थानाभवन थाना पुलिस ने आगामी त्यौहारों, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ थानाभवन कस्बे में विभिन्न स्थानों पर फ्लैगमार्च निकाला। फ्लैगमार्च थानाभवन थाने से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख चौक—चौराहों व बाजारों समेत मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरा। इस दौरान संदिग्धों की चेकिंग भी की गई।