थाना आदर्श मंडी पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 01 बाल अपचारी भी अभिरक्षा में लिया
शामली (नदीम चौहान)। शनिवार को थानाध्यक्ष आदर्श मंडी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने 21 व अगस्त को करौडी गांव में ग्रामीण सतीश के घर से इंवर्टर बैंटरे व नकदी चोरी एवं ग्रामीण योगेंद्र के घर से भैंस चोरी की वारदात में गांव गोहरनी निवासी सतीश, चेतन और दीपक को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है, जिनके कब्जे से दो बैटरे, बिजली का 50 मीटर तार व 6 हजार की नकदी बरामद हुई है।